बिहार पुलिस को मिले 383 पुलिस वाहन, सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार पुलिस को सुदृढ़ करने हेतु थानों एवं इकाईयों के लिए पुलिस वाहन मिले हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 383 पुलिस वाहनों को रवाना किया.
इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी, साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी. 1 अणे मार्ग प्रांगण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका अभिनन्दन किया.
इसे भी पढ़ें – “नीतीश समाजवादी चोला पहन करते हैं भ्रष्टाचार” – आरजेडी MLC का CM पर बड़ा आरोप
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, गृह विभाग की विशेष सचिव के सुहिता अनुपम, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.