बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम: पटना के विजेताओं की पूरी सूची देखें
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम 2022 शुक्रवार 30 दिसंबर को घोषित कर दिया गया. राजधानी पटना के मुख्य पार्षद सहित तमाम विजयी वार्ड पार्षदों के नाम घोषित कर दिए गए. एक ओर जहां सीता साहु ने एक बार फिर मेयर (मुख्य पार्षद) के लिए निर्वाचित हुई हैं वहीं रश्मि ने उप-मेयर (उप-मुख्य पार्षद) की सीट जीत ली है.
बिहार नगर निगम चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पटना नगर निगम (PMC) उन 17 नगर निगमों, दो नगर परिषदों और 49 नगर पंचायतों में शामिल है जहां बुधवार 28 दिसम्बर को मतदान हुआ था.
इसे भी पढ़ें| बिना बिहारी प्रतिभा के कोई भी औद्योगिक विकास संभव नहीं – विकास वैभव
दूसरे चरण के मतदान के दौरान कुल 57.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस चरण मेन खगड़िया जिले में सबसे अधिक 68.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि पटना जिले में सबसे कम 39.17 प्रतिशत मतदान हुआ था. आइये जानते हैं पटना नगर निगम के चुनाव में कौन किस पद के लिए कहां से जीत हासिल की –