EducationPatnaफीचर

Bihar ITI Admission 2020 ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी

पटना (TBN रिपोर्ट) |  Bihar ITICAT 2020: बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 जून तक बढ़ा दी है. परीक्षा के लिए आवेदन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ऑफिशल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकेगा.

Bihar ITICAT 2020 में ऑनलाइन आवेदन के लिए 29 जून तक पेमेंट करना होगा और 30 जून तक आवेदन को सबमिट करना होगा. 1 जुलाई से 7 जुलाई तक आवेदन में ऑनलाइन एडिटिंग ( त्रुटि सुधार) की जा सकती है. वहीं एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.

आपको बता दें कि Bihar ITICAT के द्वारा  पहले 19 जून तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन COVID-19 के कारण स्थिति पूर्ववत रहने कंटेनमेंट जोन और लॉकडाउन में लागू रहने की वजह से ITICAT की तिथियों में विस्तार किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सके.