Patnaकोरोनावायरसफीचर

बिहार: PMCH में 15 नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में हर दिन कोरोना की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है. पटना में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा फ़ैल रहा है. वहीं अब ख़बर ये आई है कि पटना के PMCH में 15 नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

वहीं बिहार में आज 3906 नए मरीज कोरोना से संक्रमित मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद अब राज्य में आंकड़ा 94459 पहुंचा गया है. बात पटना की करें तो कल यानि बुधवार को 558 नए मरीज मिले जिसके बाद जिले में संक्रमण का आंकड़ा लगभग 15 हजार पहुंच गया. आईजीआईएमएस में कुल 1637 सैंपल की जांच की गई इनमें 105 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के ज्यादातर मरीज पटना के नए इलाकों में मिल रहे हैं.

राजधानी के जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं. उनमें बोरिंग रोड इलाके से 10 मरीजों की पुष्टि हुई है. राजेंद्र नगर में 11, एग्जीबिशन रोड में 6, हनुमान नगर में 8, मीठापुर में 5, दानापुर में 19, बाढ़ में 16 मरीज मिले हैं.