बिहार Breaking : 13 और मरीज, आंकड़ा पहुंचा 126

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों  में तेज़ी से बढ़ोत्तरी के साथ आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से 13 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की  पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 126 पहुंच पर चुका है.

आज बिहार में कोरोना संक्रमण के 13 पाज़िटिव मरीज मिलें जिनके डिटेल्स ये हैं –

पटना – 1 पुरुष (31 वर्ष) – कुल : 1
बक्सर – 1 पुरुष 32 वर्ष, 3 महिला (12, 12 और 39 वर्ष) – कुल : 4
मुंगेर – 3 पुरुष (28, 34 और 36 वर्ष) तथा 4 महिला ( 20, 28, 34 और 37 वर्ष) – कुल : 7
रोहतास – 1 महिला (60 वर्ष) : कुल : 1

दुनियाभर में कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेज़ी से लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विश्व में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 24,94,915 पर पहुंच चुकी है और विश्वभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,71,249 हो चुकी है. वहीं दुनियाभर में इस बीमारी से 6,58,009 लोग ठीक होकर अपने घर वापस भी गए हैं.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,985 पर पहुंच गई है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 603 हो गया है. वहीं भारत में  कोरोना से लड़कर ठीक होने वालों का आंकड़ा  3,260 है.