पटना में बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ़्तार को रोकने के प्रयास में राज्य सरकार और प्रशासन दिन रात एक करके लगे हुए हैं. लेकिन फिर भी कोरोना को हराने में असमर्थ से प्रतीत हो रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राजधानी पटना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी की उम्र 44 साल बताई जा रही है और यह पटना के पटेल नगर इलाके का निवासी है.
कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी पटेल नगर में रह रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने इस इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया है. बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.
इस मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि यह मरीज डाकबंगला स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश मैनेजर है. जो सीएमएस कैश वेन के किसी कर्मी के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.