बैंक हुआ सील, मिला था कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- राजधानी पटना में डाकबंगला के पास स्तिथ बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने बाद से प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता अपनाते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी 35 स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाई करते हुए बैंक को सील कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद छुट्टी होने के पश्चात सभी बैंक कर्मियों को बुलाया गया और सभी के सैंपल लिए गए. इसके साथ ही सभी को क्वारंटाइन करने का फैसला भी लिया गया है.
बता दें शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी ,डाकबंगला स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश मैनेजर है. जो सीएमएस कैश वैन के किसी कर्मी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. उनके पास कैश वैन के स्टाफ भी आते थे. खाजपुरा में भी ऐसे मरीज मिले थे कैश वैन से एटीएम में पैसा डालते थे. वह भी इस बैंक में आते थे. इसको देखते हुए ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही हैं कि इनमे से किसी के सम्पर्क में आने से कोरोना का संक्रमण फैला हो. कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी पटेल नगर में रह रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने इस इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया है