शनिवार से बाबा बागेश्वर कहेंगे हनुमत कथा, आतंकी हमले की आशंका
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमंत कथा का शुभारंभ (Hanumant Katha by Acharya Dhirendra Shastri in Patna) शनिवार 13 मई को हो रहा है. यह कार्यक्रम बुधवार 17 मई तक चलेगा. इस बीच पटना जिला प्रशासन ने एक अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी या उग्रवादी हमला (terrorist or extremist attack may occur in Dhirendra Shastri’s program, alert issued) हो सकता है.
इधर आयोजकों ने बताया है कि 15 मई को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं हो चुकी है. आयोजकों ने बताया कि बिहार साधु संतों की धरती है और यहां पर हम सभी बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करने को तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि बाबा के आगमन को लेकर सारी तैयारियां युद्धस्तर पर की गई है और गर्मी को देखकर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था भी किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल के आसपास के सभी गांव में उत्साह का माहौल है.
आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में बिहार ही नहीं झारखंड उत्तर प्रदेश और नेपाल से भी श्रद्धालुओं का आगमन होने जा रहा है. आयोजन में प्रशासन का भी सार्थक सहयोग मिल रहा है. साथ ही व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी तत्पर रहेंगे.
उन्होंने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लेकर राजनीतिक बयानों पर कहा कि लोकतंत्र में सबों को बोलने का अधिकार है. लेकिन इससे बाबा बागेश्वर महाराज के श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सभी बाबा के दर्शन को उत्साहित हैं और हम सभी लोग इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं.
आतंकी हमले का अलर्ट जारी
इस बीच धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने से पहले पटना जिला प्रशासन ने एक अलर्ट जारी किया है. पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी या उग्रवादी हमला हो सकता है.
पटना जिला प्रशासन ने पहले की घटनाओं को देखते हुए ये आशंका जताई है. जिला प्रशासन ने तरेत पाली में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है.
पटना जिला प्रशासन ने अपने पत्र में कहा है कि ऐसे महत्त्वपूर्ण अवसर पर उग्रवादी या आतंकवादी संगठनों द्वारा अपनी विध्वंसक नीति के तहत जान-माल की क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है. असामाजिक तत्वों द्वारा भी अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है. खतरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का फैसला लिया है.
भव्य कलश यात्रा निकली
तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा से पहले शुक्रवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा के दौरान पूरे इलाके के लोग भक्ति में डूबे दिखे. सबके चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही थी.