पटना हाईकोर्ट को मिले नए जज, ज्यूडिशियल ऑफिसर कोटे से 7 नए जज
नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| केंद्र सरकार ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में ज्यूडिशियल ऑफिसर के रूप में काम कर रहे 7 लोगों के हाईकोर्ट जज बनने की अधिसूचना जारी कर दी है.
बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार ज्यूडिशियल ऑफिसर कोटे से इन्हें जज नियुक्त किया गया है –
शैलेंद्र सिंह,
अरुण कुमार झा,
जितेंद्र कुमार,
आलोक कुमार पांडे,
सुनील दत्त् मिश्रा,
चंद्र प्रकाश सिंह, और
चंद्रशेखर झा.
बता दें, इन 7 ज्यूडिशियल ऑफिसरों को हाईकोर्ट जज के रुप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंजूरी दे दी थी. सीजेआई जस्टिस एनवी रमना (CJI Justice NV Ramana) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम (collegium) ने 4 मई को हुई बैठक में इनके नामों को मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें| रिलायंस ने खरीदा ईटली की खिलौना कंपनी के भारतीय बिजनेस में 40 फीसदी हिस्सा
जजों की कमी से जूझ रहे पटना हाईकोर्ट में अब 7 नए जजों के आने से जजों की संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी. नए जजों को अब जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी जिसके बाद वे नियमित रूप से सेवा में आ जाएंगे.