Patnaफीचर

लापरवाह ASI सस्पेंड

मोतिहारी (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना आपदा को लेकर बिहार में सतर्कता अपनाते हुए राज्य सरकार लापरवाही और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आते हुए शीघ्र कार्यवाई कर रही है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में बड़ी तादाद में डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया था. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा गया में एक डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए  लापरवाही के आरोप में सस्पेंड भी कर दिया गया था. इसी क्रम में ताज़ा खबर के अनुसार मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने आदापुर थाने के एएसआई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.

खबर के अनुसार आदापुर थाने में कार्यरत एएसआई राकेश रोशन फरार चल रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही जांच के आधार पर कड़ा एक्शन लेते हुए एसपी ने निलंबन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कर्तव्य में लापरवाही करने को लेकर निलंबन की कार्रवाई की है.