आशीर्वाद इंजीकॉन ने धूमधाम से मनाई 9वीं वर्षगांठ
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप ने मंगलवार को अपनी 9वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई. इस उपलक्ष्य पर मुख्य कार्यालय में एक भव्य पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने साथ मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनायें दी.
9वीं वर्षगांठ के इस अवसर पर आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप के सीएमडी अजय सिंह ने बिहारवासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा और पूरे बिहारवासियों के विश्वास की वजह से कंपनी ने सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूरे किये हैं. उन्होंने कहा कि इस सफलता को आगे भी सभी के सहयोग और विश्वास से कायम रखा जायेगा.
बता दें, आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप बिहार और उत्तर प्रदेश में रियल स्टेट के डेवलपर हैं. यह एक ISO: 9001:2008 प्रमाणित कंपनी है.
ग्रुप के सीएमडी का कहना है कि हमें केवल ईंटों और गारे से इमारतें बनाने का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए, बल्कि भावनाओं के साथ और सर्वश्रेष्ठ देने का लक्ष्य रखना चाहिए. उनके अनुसार हमें हर व्यक्ति और समाज के जीवन में बदलाव लाना चाहिए ताकि हम सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर सकें.