Big NewsPatnaकोरोनावायरसफीचर

पटना एम्स में एक और कोविड-19 संक्रमित ने की आत्महत्या

पटना (TBN – The Bihar Now) | कोरोना का भय किस कदर लोगों पर हावी हो रहा है, इसका उदाहरण शुक्रवार देर शाम को पटना एम्स में देखने को मिला जहां एक कोरोना संक्रमित युवक ने आत्महत्या कर ली.

बताया जाता है कि राहुल कुमार नामक कोरोना संक्रमित (Covid-19 virus) एक 21 वर्षीय युवक, जो एम्स में 20 जुलाई को भर्ती हुआ था, ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. एम्स के कोविड-19 नोडल अधिकारी डा.संजीव कुमार ने बताया कि राहुल कुमार पटना जिले का रहने वाला था तथा वो शुक्रवार शाम अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

डॉ संजीव के अनुसार शायद वह युवक कोरोना संक्रमित होने की खबर से टेंशन में आ गया जिस कारण उसने अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मरीज की आत्महत्या का यह दूसरा केस और राज्य का तीसरा केस है. बताते चलें कि पिछले महीने, 22 जून को इसी अस्पताल में एक कोविड-19 संक्रमित 32 वर्षीय मरीज ने खाली कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, एक 30 वर्षीय प्रवासी श्रमिक ने भी 20 मई को वैशाली जिले में आत्महत्या कर ली थी.