अमेरिकी गायिका ने की नीतीश की निंदा, कहा बिहार को अब एक साहसी महिला सीएम की जरूरत
वाशिंगटन (यूएस) / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के आपत्तिजनक बयान पर अब विदेशों में भी प्रतिक्रिया हो रही है. अफ़्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन (African-American actress and singer Mary Millben) ने भी नीतीश के बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अब नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि बिहार को एक साहसी महिला मुख्यमंत्री की आवश्यकता है.
मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार की टिप्पणी पर कहा है कि बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है और मेरा मानना है कि इसका केवल एक ही उत्तर है ‘चुनौती’.
उन्होंने अपने वीडियो में कहा, “आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है और मेरा मानना है कि इसका केवल एक ही उत्तर है चुनौती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आने और बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने की जरूरत है. अगर मैं भारत का नागरिक होती तो मैं बिहार चला जाति और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ती.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार में एक स्टार का उदय हो. मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में नेतृत्व करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना चाहिए. यही महिला सशक्तिकरण और विकास की सच्ची भावना होगी और प्रतिक्रिया होगी… आप बिहार के लोगों, भारत के लोगों के पास एक महिला को वोट देने की शक्ति है, वोट देने की शक्ति है और ऐसे समय में बदलाव करने की शक्ति है.”
बताते चलें, मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में जनसंख्या नियंत्रण पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर दिया था. उनके उस बयान के बाद बिहार सहित पूरे देश में बवाल मच गया. मंगलवार को ही राष्ट्रीय महिला आयोग इसकी कड़ी निंदा करते हुए उन्हें तुरंत देश भर की महिलाओं से माफ़ी मांगने को कहा था. हालांकि बुधवार को नीतीश ने विधान मंडल में अपने बयान पर सबों से माफ़ी मांग ली.