Big NewsPatnaफीचर

ट्रांसफार्मर ब्लास्ट घटना: प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|बुधवार दोपहर लगभग 1.30 बजे पटना सिविल कोर्ट के परिसर के नज़दीक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना हुई थी. इसकी सूचना पाते ही पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना के अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), एवं पटना सदर अंचलाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया.

अधिकारियों ने घटना स्थल पर तुरंत पहुँच कर आम जनता की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कार्य किया.

इस घटना में लगभग साठ-वर्षीय एक नोटरी एडवोकेट की मृत्यु हो गई थी तथा चार घायल हैं. घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा स्थिति का जायज़ा लिया गया. उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन, पटना को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित व्यक्तियों को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सभी सहायता उपलब्ध कराने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के निदेश पर मृतक की आश्रिता पत्नी को चार लाख रुपया की सहायता राशि चेक के माध्यम से विद्युत कार्यपालक अभियंता, बांकीपुर अंचल द्वारा तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, पटना को सभी घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज कराने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा घटना के कारणों पर एक तकनीकी प्रतिवेदन दिया जाएगा. इसके आलोक में आगे कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट-विज्ञप्ति)