Big NewsPatnaदुर्घटनाफीचर

पटना: बाइक रेस के दौरान अटल पथ पर हादसा, एक युवक की मौत

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राजधानी की वीआईपी कहे जाने वाली सड़क अटल पथ पर रविवार को फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. आपस में रेस कर रहे तीन बाइक में से एक सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम मोहित भूषण सिन्हा (23) बताया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बाइक बहुत तेज गति से एक ही लेन में रेस लगा रहे थे. बाइक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि अचानक एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया. टकराव इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक काफी दूर तक घसीटाता हुआ चला गया. इस दौरान उसका सर फट गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मोहित बाइक के पीछे बैठा हुआ था. घटना के होते ही रेस लगाने वाले दूसरे बाइक सवार वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि दूसरे बाइक सवारों की पहचान हो सके.

घटना अटल पथ के रोड नंबर आठ के पास दीघा की ओर जाने वाले लेन की है. हादसा इतना भीषण था कि पल्सर (400 सीसी) बाइक के आगे का एलॉय व्हील टूट गया. मृतक मोहित रोहतास के बिक्रमगंज का रहने वाला था और एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. वह कुर्जी के इलाके में अपने दोस्तों के साथ लॉज में रह रहा था.

मौके पर पहुंची

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इधर सूचना मिलते ही राजीवनगर थाना, दीघा थाना, पाटलिपुत्र थाना और ट्रैफिक थाना की टीम मौके पर पहुंच गयी. वहां ट्रैफिक डीएसपी-01 भी पहुंच गये. पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने दोस्तों की मदद से परिजनों को मौत की सूचना दे दी है. हादसे के बाद मृतक का जूता सड़क पर बिखरा पड़ा था.

शोरूम से टेस्ट ड्राइव पर निकले थे सभी दोस्त

बताया जा रहा है कि दो बाइक से चार दोस्त कुर्जी से शॉपिंग करने निकले थे. शॉपिंग कर मोहित समेत उसके अन्य दोस्त एसकेपुरी स्थित एक बाइक शोरूम में टेस्ट ड्राइव करने चले गये. बाइक के टेस्ट ड्राइव करने के बाद सभी दोस्त शोरूम पर लगे अपने बाइक से निकले. बसावन पार्क से होते हुए अटल पथ से दीघा की ओर निकल गये. अटल पथ पर चढ़ते ही एक आर-15 बाइक पर सवार दो युवक भी साथ हो लिए. फिर तीनों बाइक में एक-दूसरे के बीच रेस शुरू हो गयी.

रेस के दौरान बाइक की रफ्तार इतनी अधिक हो गयी कि डॉमिनॉर बाइक चालक के बगल से आर-15 बाइक गुजरी, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और लोहे की डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर होते ही चालक पांच फुट ऊपर फेंका गया, वहीं पीछे बैठा युवक की लोहे की डिवाइडर से टक्कर हो गयी, जिससे हेलमेट टूट गया. इस कारण मोहित के सिर फुट गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी और मौके पर भी युवक की मौत हो गयी.

आपसी रेस में दूसरी बाइक चला रहा मृतक का दोस्त अमन ने बताया कि जिस बाइक से हादसा हुआ वह मेरी बाइक थी. मैं किसी और की बाइक चला रहा था. मोहित एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. हम लोगों के साथ ही लॉज में रह रहा था. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का वैकेंसी निकली थी. उसी का फॉर्म भरने वाला था और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता था. मौके पर बाइक चला रहा मोहित का दोस्त हादसे के बाद इतना डर गया कि वह बार-बार कह रहा था कि मेरा करियर खराब हो जायेगा. किसी तरह उसने मोहित के दोस्त को कॉल कर उसकी मां को मौत की जानकारी दी.

(इनपुट-मीडिया रिपोर्ट्स)