6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी बिहार के लिए

पटना (TBN रिपोर्ट) :- केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश मिलने के बाद बाहरी राज्यों में फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे को स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी गयी है. केंद्र के आदेशानुसार ट्रेनों के आवागमन का सिलसिला शुरू हो चुका हैं. वहीं रेलवे ने अलग अलग राज्यों से बिहार जाने वाली 6 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.
रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनें चलाई जाएँगी :-
जयपुर-पटना स्पेशल
एर्नाकुलम (केरल)-दानापुर स्पेशल
तिरूर (केरल)-दानापुर स्पेशल
सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल
कोटा-बरौनी स्पेशल
कोटा-गया स्पेशल
1 मई से लेकर 3 मई तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें से एक ट्रेन आज जयपुर से दानापुर पहुंच चुकी है. बाकी की ट्रेनें शेड्यूल के मुताबिक 4 मई और 5 मई को दानापुर, गया और बरौनी स्टेशन पर पहुंचेंगी.
केरल के दो शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन आज शनिवार को रवाना हो चुकी हैं. तिरूर और एर्नाकुलम से दो ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई हैं. ये ट्रेन 4 मई को दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी.
कल यानि रविवार को राजस्थान के कोटा से दो ट्रेन रवाना होंगी. वहीं बेंगलुरू से भी रविवार दो ट्रेन बिहार के लिए रवाना होगी.
रेलवे के मुताबिक कोटा से रविवार सुबह 11 बजे चलने वाली एक ट्रेन 4 अप्रैल की सुबह साढ़े पांच बजे बरौनी पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन रविवार रात नौ बजे कोटा से रवाना होने वाली ट्रेन 4 मई को साढ़े बारह बजे गया पहुंचेगी.
बेंगलुरू से पहली ट्रेन रविवार सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर खुलेगी जो 5 मई को 8 बजे सुबह में दानापुर पहुंचेगी.
कल यानि रविवार दोपहर दो बजे बेंगलुरू से चलने वाली एक और ट्रेन 5 मई को 12 बजे दोपहर में दानापुर पहुंचेगी.