Big NewsPatnaदुर्घटनाफीचर

बख्तियारपुर: भीष’ण सड़क हा’दसे में मुंडन के लिए जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौ’त

बख्तियारपुर / पटना (The Bihar Now डेस्क – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पटना जिला के बख्तियारपुर में सोमवार देर रात हुए एक सड़क हादसे (Road accident in Bakhtiyarpur, Patna) में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. ये सभी स्कार्पियो (Scorpio) पर सवार थे तथा एक ही परिवार के थे. यह सभी लोग बच्चे का मुंडन और पूजन कराने नवादा से बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर (Umanath Temple, Barh) जा रहे थे.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए बाढ़ अस्पताल भेजा है. यह सभी लोग नवादा जिले (Nawada district) के हिसुआ थाना क्षेत्र में कहरिया बेलदारी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब ढाई बजे हुआ.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नवादा जिला के हमीदपुरबारा निवासी मुकेश सिंह अपने पुत्र शिवम कुमार का मुंडन कराने बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर जा रहे थे. ये सभी लोग अपने गांव से सोमवार की देर शाम को निकले थे.

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ जाने के क्रम में इनकी गाड़ी जैसे ही बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर मान सरोवर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, इनकी गाड़ी आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन में घुस गई. हादसे वक्त स्कार्पियो की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिस कारण इसमें बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला.

इधर, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 को पहले से ही मृत (brought dead) घोषित कर दिया. वहीं 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई.

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे. इनमें से छह लोगों की हालत नाजुक है. एक महिला ने बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल (Bakhtiyarpur Government Hospital) में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. वहीं अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज (Patna Medical College Hospital, Patna) रेफर किया गया है.

मौके पर पहुंचे बाढ़-2 के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने बताया, “आज सुबह बख्तियारपुर में एनएच-31 पर हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 5 घायलों का इलाज चल रहा है. शवों का पोस्टमॉर्टम बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”