आकाशीय बिजली से 5 लोगों की मौत

पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में एक तरफ कोरोना के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. वहीँ शनिवार को बिहार में कई जगह बेमौसम मूसलाधार बरसात और ओले गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के कहर से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
इसी बीच बिहार के कई जिलों से दर्दनाक घटनाओं की खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की बुरी तरह से झुलस जाने से मौत हो गयी. गोपालगंज में दो लोग और सीवान में भी दो लोगों की मौत की खबर से साथ ही नालंदा में भी एक व्यक्ति की वज्रपात में झुलसने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आकाशीय बिजली की 3 घटनाएं सामने आयी हैं. पहली घटना गोपालगंज जिले में कटेया थाना इलाके के देवरिया गांव की है जिसमे में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना सीवान जिले के गुठनी और जीरादेई में घटित हुई है जिसमे आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वहीँ तीसरी घटना बिहार के नालंदा जिले की है. जहां हरनौत थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम अचानक मौसम खराब होने के कारण किसान वाल्मीकि प्रसाद अपने खलिहान में पावर टिलर को ढंकने गए थे तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.