BOI के 5 कर्मियों को हुआ कोरोना
Last Updated on 3 years by Neena

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के बेगूसराय जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हाल ही में बेगूसराय जिले में पुलिस ऑफिस में कार्यरत 5 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी। इसके बाद कोरोना महामारी की चपेट में बैंक कर्मी भी आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की बरौनी की बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के पांच कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से बैंक को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बैंक के बाहर पुलिस टीम की तैनाती कर दी गयी है। फुलवरिया थाना और मेडिकल टीम बैंक ग्राहकों की जांच में लगी हुई है। फिलहाल बैंक ऑफ इंडिया के पांचों कर्मियों के संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।