Big NewsPatnaफीचर

पटना: शराब तस्करी में 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 लग्जरी कार जब्त

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना जिले के बिहटा थाने की पुलिस (Bihta Thana In Patna District) ने दो लग्जरी कार से शराब तस्करी मामले का भंडाफोड़ किया है. साथ ही, भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है वहीं दूसरी ओर राज्य में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Patna) धड़ल्ले से जारी है. पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार इस पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा पुलिस ने रामनगर गांव के पास वाहन जांच के दौरान 2 लग्जरी कार से 9 लाख मूल्य की विदेशी शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार (Liquor Smuggler Arrested In Patna) भी किया है.

इसे भी पढ़ें| बीच चौक पर युवक की गोली मारकर हत्या, मां ने बहू पर लगाया आरोप

बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि “छापेमारी के दौरान 2 लग्जरी कार से 365 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है तथा कार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 9लाख रुपये बतायी जा रही. कहान ने बताया कि दोनों वाहनों पर पटना नंबर का है और शराब को पटना ही लाया जा रहा था. शराब को आगामी नगर निकाय चुनाव और नये साल के जश्न में खपाने की तैयारी थी. गिरफ्तर लोगों से पूछकताछ की जार रही है. मामले में और खुलासे की संभावना है.

365 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार बिहटा-आरा मार्ग पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. रामनगर गांव के पास पुलिस को देखते ही दोनों कार चकमा देने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों कारों को जब्त लाया गया, जांच के दौरान दोनों कारों से 365 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. ब्रांडेड शराब और बीयर की पेटियों को कार की डिक्की और सीट के नीचे छुपा कर रखा गया था. इस दौरान गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

(इनपुट-न्यूज)