35 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन

पटना (TBN रिपोर्ट) :- लॉकडाउन के इस कठिन समय में बिहार के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर पटना से सामने आ रही है. खबर के अनुसार बिहार सरकार ने 34540 नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह की ओर से जारी किये गए पत्र के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से अप्रैल 2020 तक का वेतन भुगतान का आदेश दिया गया है. इसके साथ निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की स्थिति में उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
निर्देश के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भुगतान वेतन की राशि की वसूली एक मुश्त कर ली जाएगी. साथ यह भी सुनिश्चित करने के लिए बोला गया है कि नवनियुक्त शिक्षकों के मई माह का वेतन भुगतान उनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही दिया जाए.
