Big NewsPatnaफीचर

बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ का 31 वां सम्मेलन 8-9 अप्रैल को पटना में

पटना (TBN – The Bihar Now रिपोर्ट)| बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ (Bihar Non-Gazetted Primary Teachers Association) का दो-दिवसीय 31वां सम्मेलन शनिवार 8 अप्रैल को शुरू होगा. इस आशय की सूचना गुरुवार को राजधानी में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी गई.

इस प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा जानकारी दी गई कि बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के 31वां द्वि-वार्षिक राज्य सम्मेलन (31st Bi-annual State Conference of Bihar Non-Gazetted Elementary Teachers Association) 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को होगा. यह सम्मेलन राजधानी पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान (Jagjivan Ram Institute of Parliamentary Studies and Political Research, Patna) में होगा. इस सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए 31वें द्विवार्षिक राज्य सम्मेलन के संयोजक आशुतोष कुमार राकेश ने बताया कि इसका उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर करेंगे.

उन्होंने जानकारी दी कि इस अवसर पर एक शैक्षिक सेमिनार का भी आयोजन होगा जिसका विषय है – “नई शिक्षा नीति 2020 में वंचितों की शिक्षा?”. इस विषय के बारे में सबसे पहले पूर्व एमएलसी सह शिक्षाविद प्रोफेसर वसी अहमद बताएंगे.

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह (IAS) के साथ प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश, पटना की मेयर सीता साहू, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मोकामा के प्रोफेसर हितेश कुमार, चर्चित शिक्षाविद अक्षय कुमार, पटना विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ खगेंद्र कुमार, पटना प्रमंडल की क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक सुनैना कुमारी भी संबोधित करेंगे. जबकि सत्र की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष अशर्फी सिंह करेंगे.

संयोजक ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम सत्र में नई कमेटी गठन की जाएगी जो प्रस्ताव पारित कर निम्नलिखित मुख्य मांगों यथा शिक्षा के अधिकार कानून 2009 के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षकों; स्नातक शिक्षक /प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती; निकाय शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा; शिक्षक पद का सृजन; पुरानी पेंशन योजना लागू करना; 65 वर्ष सेवानिवृत्ति की आयु तक करना; शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति; एम ए सी पी एस का क्रियान्वयन; एवं छात्रों के पढ़ाई के घंटे सुनिश्चित करने पर रणनीति तय की जाएगी, जिससे राज्य में वंचितों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए भावी योजना तय होगी.

इस प्रेस कांफ्रेंस में 31 वां राज्य सम्मेलन के संयोजक आशुतोष कुमार राकेश; स्वागताध्यक्ष मनोज कुमार, महामंत्री अनिल कुमार पासवान, सुनील कुमार, लालजी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, संजय कुमार यादव जिला अध्यक्ष पटना, संजय कुमार, राजीव रंजन, भारत भूषण सहित जिला के दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित रहे.