वज्रपात से 22 लोगों की मौत
Last Updated on 3 years by Neena

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में 25 जून को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 23 जिलों में 100 लोगों की मौत हुई थी. आज एक बार फिर से वज्रपात के कहर से बिहार के कई जिलों में 22 लोगों की मौत की दुखद सूचना प्राप्त हुई है.
मिली खबर के अनुसार आज पटना में 6, समस्तीपुर में 3, पूर्वी चम्पारण में 4, पश्चिम चम्पारण में 1, शिवहर में 2, कटिहार में 3, मधेपुरा में 2 और पूर्णिया में 1 व्यक्ति की माैत वज्रपात से हुई है. बताया जा रहा है कि आसमानी बिजली की चपेट में आने वाले सभी लोग अपने-अपने काम से घर से बाहर निकले हुए थे. इस दौरान ही वज्रपात का कहर बरपा है. बता दें मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी.