2 सीनियर IPS का तबादला
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार के गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को बीएमपी का एडीजी बनाया गया है. इसके साथ ही आईपीएस संजीव कुमार सिंघल को बिहार होम गार्ड का नया डीजी बनाया गया है.
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर संजीव कुमार सिंघल फिलहाल बीएमपी में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे. इसके साथ ही इनको अब तक होम गार्ड और अग्निशमन सेवा में महानिदेशक सह समादेष्टा के पद पर अतिरिक्त प्रभार में थे. इनको अब पूर्ण रूप से इन विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
आईपीएस अफसर संजीव कुमार सिंघल पदस्थापन के साथ ही सीनियर आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार सैन्य पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, अब से आईपीएस आर एस भट्टी बीएमपी में एडीजी की जिम्मेदारी संभालेंगे.