पटना: 138 कोचिंग सेंटर होंगे बंद, प्रशासन कोई भी कमी छोड़ने के मूड में नहीं
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना जिले के कुल 138 कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने इन्हें बंद करने का आदेश दिया है. पिछले 10 दिनों के दौरान जिला के विभिन्न अनुमंडलों में सैकड़ों कोचिंग संस्थानों की जाँच करने के बाद पटना जिला प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है.
पटना डीएम (Patna DM) के निदेश पर पिछले 10 दिनों में 7 टीमों के द्वारा 508 कोचिंग संस्थानों की जाँच की गई. इनमें सुरक्षा मानकों एवं बिल्डिंग बायलॉज के अनुपालन सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन जाँच की गई तथा जाँच प्रतिवेदन के आधार पर 138 कोचिंग संस्थानों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. साथ ही, जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले कोचिंग संस्थानों के संचालन को मोनिटोर करने का निदेश दिया गया है.
बता दें, पिछले दिनों दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. इसके बाद से देशभर में कोचिंग संस्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई का दौर जारी है.
पटना में भी प्रशासन सतर्क
बिहार की राजधानी पटना में भी कोचिंग संस्थानों को लेकर प्रशासन ने भी एहतियातन कड़े कदम उठाए हैं. कोचिंग संस्थानों के मामले में प्रशासन कोई भी कमी छोड़ने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है. प्रशासन की ओर से कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिसमें कई संस्थानों के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म कैंसल किया गया है. जो कोचिंग संस्थान नियमों के मुताबिक नहीं है उनके आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है.
शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Dr Chandrashekhar Singh, IAS) की अध्यक्षता में एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में एसएसपी पटना राजीव मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार समेत अन्य लोग भी शामिल रहे. मीटिंग में इस बात की जानकारी दी गई कि कोचिंग संस्थानों की तरफ से कुल 936 रजिस्ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 413 का पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बाकी बचे 523 आवेदनों में 138 की जांच की गई है. इन कोचिंग संस्थानों को अयोग्य पाया गया और इनके आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया.
इस मीटिंग में यह आदेश भी जारी किया गया है कि जिले के अंदर जिन-जिन कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन के आवेदन को रद्द किया गया है कहीं उनमें क्लासेस तो नहीं चल रही हैं. अगर ऐसे संस्थानों में क्लासेस चल रही हैं तो वहां के अधिकारियों की इसकी सूचना प्रशासन को देनी होगी और सख्त कार्रवाई के इंतजाम करने होंगे.
जानकारी के मुताबिक कुल 523 आवेदन बचे थे जिनमें से 385 आवेदनों की जांच कराई जा रही है. इनमें से 46 की जांच के प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं. बाकी के 339 आवेदनों की जांच प्रक्रियाधीन है.
डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को बाकी बचे हुए आवेदनों की जांच कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कुल 7 टीमें गठित करके कोचिंग संस्थानों की जांच करने के लिए भेजा गया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है.
डीएम के अनुसार, जिला कोचिंग निबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जल्द से निष्पादित करने तथा कोचिंग संस्थाओं में सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है.
(इनपुट-न्यूज)