पटना सिविल कोर्ट ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट में एक और घायल मुंशी की हुई मौत
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना सिविल कोर्ट परिसर में गेट नंबर एक के पास लगे एक ट्रांसफॉर्मर में हुए ब्लास्ट के कारण घायल एक और व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई. मृतक एक वकील का मुंशी था.
बता दें, गत 13 मार्च को पटना सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट हो गया था. इससे उसमें आग लग गई थी. ट्रांसफॉर्मर के नीचे बैठे एक वकील दविंदर कुमार पर ट्रांसफॉर्मर का जलता तेल गिर गया था जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, 1 की मौत, 2 घायल
इस घटना में एक अन्य वकील हरिनारायण गुप्ता तथा दो मुंशी जितेंद्र व विकास कुमार घायल हो गए थे. घटना के दूसरे दिन 14 मार्च को विकास कुमार की मौत हो गई थी जबकि 18 मार्च को निजी अस्पताल में इलाज करा रहे वकील हरि नारायण गुप्ता की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – ट्रांसफार्मर ब्लास्ट घटना: प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
इस घटना में अभी तक दो वकील और दो मुंशी की मौत हो चुकी है. रविवार को मरने वाले घायल मुंशी का नाम जितेंद्र कुमार था और वह बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर का रहने वाला था.
रविवार सुबह होली के दिन मुंशी का शव उसके घर राघोपुर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मचा गया. मृतक जितेंद्र की पत्नी निशु देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे गांव व मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.