Big News

पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी को दी चुनौती, कहा.. तो छोड़ देंगे राजनीति

पूर्णिया (The Bihar Now डेस्क)| पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Purnia MP Pappu Yadav) ने ‘जान से मारने की धमकियों’ के मामले में सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो वे हाईकोर्ट (High Court) भी जा जाएंगे. पप्पू ने पूर्णिया के एसपी (Purnea SP) कार्तिकेय शर्मा (Karthikeya Sharma, IPS) पर एक पार्टी की तरह काम करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, उन्होंने एसपी को बिना वर्दी में आकर बात करने की चुनौती भी दी है.

बता दें, मंगलवार को पूर्णिया के एसपी ने सांसद को धमकी भरे संदेश और वीडियो भेजने के मामले का खुलासा किया. उन्होंने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का हाथ होने के दावों को खारिज कर दिया. एसपी ने आरा (Ara) से गिरफ्तार एक व्यक्ति के कबूलनामे का जिक्र करते हुए कहा कि पप्पू यादव के सहयोगियों ने ही इस साजिश को रचा. हालांकि, सांसद पप्पू यादव ने पुलिस के इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है.

..तो छोड़ देंगे राजनीति

पप्पू यादव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें धमकी भरे कॉल, मैसेज और वीडियो भेजे गए हैं. उन्होंने मांग की कि बिहार सरकार इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कराए. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो वह राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने पूर्णिया के एसपी के दावों को खारिज कर दिया है और मामले को हाई कोर्ट में ले जाने की योजना बनाई है.

पप्पू यादव ने कहा, “मुझे 23 से 24 धमकी भरे फोन कॉल आए हैं, जिनमें से ज्यादातर की अब तक जांच नहीं हुई है. मुझे सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. मुझे जनता के बीच रहना पसंद है. पूर्णिया के एसपी एक पार्टी की तरह काम कर रहे हैं. कुछ राजनेताओं के उकसाने पर वे मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर सुरक्षा बढ़ाने के नाम पर मेरे करीबी सहयोगी का नाम, जो मुझे फर्जी धमकी दे रहा है, सार्वजनिक कर दिया जाए, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.”

इससे पहले, पूर्णिया के सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के कुछ नेता पुलिस के साथ मिलकर उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेगी, तो उनके पास अदालत जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा.

जाप” से था जुड़ा

गौरतलब है, पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरा से रामबाबू यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान रामबाबू ने बताया कि वह पप्पू यादव की पुरानी जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) से जुड़ा हुआ था.

दो लाख रुपये के लिए किया काम

पुलिस के अनुसार, उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने दो लाख रुपये के लिए यह काम किया था. उसे इस काम के लिए 2000 रुपये बतौर एडवान्स भी दिए गए थे, जिसके बाद उसने धमकी भरे दो वीडियो बनाए. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने यह दावा किया कि पप्पू यादव के एक करीबी सहयोगी ने उससे इस काम के लिए संपर्क किया था और राजनीति में बड़ा पद देने का आश्वासन भी दिया था.

बिहार की राजनीति में हलचल

पूर्णिया एसपी के इस खुलासे के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई. पूर्णिया से जेडीयू के पूर्व सांसद संतोष कुमार ने इसकी आलोचना करते हुए पप्पू यादव से जनता से माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने पप्पू यादव पर आरोप लगाया कि वह पूर्णिया और यहां के लोगों को बदनाम कर रहे हैं. एक बीजेपी नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें पप्पू यादव की चालों का पहले से ही पता था और आज वह सच साबित हो गई हैं. उन्होंने इसे पप्पू यादव की राजनीति के अंत की शुरुआत बताया.