Big NewsMiscफीचर

सांसद की अध्यक्षता में धनबाद ‘‘मंडल संसदीय समिति‘‘ की बैठक का आयोजन

हाजीपुर / धनबाद (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार 30 दिसम्बर को धनबाद मंडल मुख्यालय के सभागार में धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक (Divisional Parliamentary Committee Meeting at Dhanbad) का आयोजन किया गया. इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के 06 सांसद एवं 06 सांसद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार (ECR CPRO Rajesh Kumar) ने दी.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार इस बैठक में सांसदों द्वारा रेल विकास व यात्री सुविधाओं में वृद्धि आदि के संबंध में सुझाव प्राप्त हुए. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसद एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया. महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में धनबाद मंडल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि से सांसदगण एवं सांसद प्रतिनिधियों को अवगत कराया.

बैठक की समाप्ति के बाद महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें| 355वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी 23 जोड़ी ट्रेनें

विदित हो कि पिछले 04 दिनों अर्थात दिनांक 27.12.2021 से 30.12.2021 के मध्य पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय एवं धनबाद मंडल मुख्यालय में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के 19 सांसद एवं 12 सांसद के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गई.

इस बैठक में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पूर्व मध्य रेल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों से सांसदगण को अवगत कराया. इसी क्रम में सांसदों से यात्री सुविधा में और वृद्धि, रेल अवसंरचना में सुधार, रेल विकास, निर्माण परियोजना, जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास से जुड़े बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त हुए.

इस बैठक में सांसद (राज्यसभा) अजय प्रताप सिंह, गिरिडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, गया के सांसद विजय कुमार, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह उपस्थित हुए.

बैठक में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह, रार्बट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल तथा सांसद (राज्यसभा) राम शकल के प्रतिनिधि कृष्णा गौतम, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार जैन, सांसद (राज्यसभा) समीर उरांव के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, सांसद (राज्यसभा) महेश पोद्दार के प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल एवं सांसद (राज्यसभा) धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि सुखेर भगत उपस्थित थे.