Big Newsफीचर

महिला विकास कार्य के लिए एनटीपीसी कांटी को मिला तृतीय पुरस्कार

नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अंतर्राष्ट्रीय पीआर महोत्सव – 2023 (International PR Festival – 2023) में महिला विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए एनटीपीसी कांटी, मुजफ्फरपुर (NTPC Kanti, Muzaffarpur) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एनटीपीसी कांटी को यह पुरस्कार महिला विकास और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास के लिए दिया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (Public Relations Society of India) द्वारा यह पुरस्कार एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश को दिया गया. पीआईबी (PIB) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एनटीपीसी कांटी महिलाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों में सक्रिय रूप से लगी हुई है.

पुरस्कार मिलने पर उत्साहित एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख ए.के. मनोहर ने कहा, “हमें यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस हो रहा है, यह पुरस्कार समाज में समानता को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देगा. हम मानते हैं कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं और हम एक ऐसा समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां उनकी वृद्धि और विकास के लिए अनुकूल वातावरण हो.”

उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के प्रयासों का एक प्रमाण है. कंपनी हमेशा से विकास को बढ़ावा देने और सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से कई पहल करती रही है और हम इसी तरह आगे भी कोशिश करते रहेंगे.