Big Newsफीचर

माड्यूलर सॉल्यूशंस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं – अवधेश नारायण सिंह

आरा (The Bihar Now डेस्क)| रविवार को आरा-पटना फोरलेन पर स्थित सकड्डी में बिहार हार्डवेयर मॉल (Bihar Hardware Mall) की शुरुआत हुई. मॉल का उद्घाटन बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने रिबन काटकर और दीप जलाकर किया.

इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार हार्डवेयर मॉल के खुलने से अब लोगों को अपने पसंदीदा घरेलू और माड्यूलर सॉल्यूशंस के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग अब यहां पर अपनी पसंद की सारी चीजें खरीद सकते हैं.

बिहार हार्डवेयर मॉल के मालिक दीपक सिंह ने बताया कि यह स्टोर घर के इंटीरियर्स के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन (One Stop Destination) है. इस मॉल में हार्डवेयर के सभी उत्पाद विभिन्न ब्रांडों में उपलब्ध हैं. नए स्टोर में लाइव अनुभव क्षेत्र, बाथरूम और मॉड्यूलर किचन के सैम्पल सेटअप की सुविधा है. यह एक वन स्टॉप शॉप है जो होम इंटीरियर्स से संबंधित सभी उत्पादों और सेवाओं को ग्राहक की पसंद के अनुसार होम इंप्रूवमेंट, नवीनीकरण और डिज़ाइन अनुभव प्रदान करेगा. इसके साथ ही यह विश्वसनीय गुणवत्ता, किफायती मूल्य और समय पर इंस्टॉलेशन एवं डिलीवरी के प्रति प्रतिबद्ध है.

दीपक सिंह ने बताया कि घर की जरूरतों और समाधान के लिए घर मालिक यहाँ मौजूद विशेषज्ञ टीम से प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी का लाइव प्रदर्शन देख सकते हैं. यह भोजपुर जिले में पहला वर्चुअल रियलिटी अनुभव प्रदान करता है, जिसके माध्यम से घर मालिक एक संपूर्ण आधुनिक किचन, बाथरूम और लिविंग रूम का डिज़ाइन देख सकता है. साथ ही, घर सुधार के समाधान भी जाना जा सकता है और देखा जा सकता है कि ये सभी चीजें असल में कैसी दिखेंगी.

इस स्टोर में डिजाइन इंस्पिरेशन, प्रोडक्ट रिकमेंडेशन और विशेष सलाह लिया जा सकेगा. बिहार हार्डवेयर मॉल में सेंचुरी प्लाई, कजरिया, एशियन पेंट्स, जैगुआर, बिरला, प्रिंस पाइप्स, सीआरआई पाइप्स, टॉप लाइन, आशीर्वाद पाइप्स, हिंद वेयर इटालियन कलेक्शन, गोदरेज, इसको बाई जैगुआर, एंकर बाई पैनासोनिक, हैवेल्स, सुप्रीम, ग्रीन प्लाई, सिंपोलो, और क्रांपटन जैसी कई कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध हैं. माल मॉल के उद्घाटन के अवसर पर कई लोग मौजूद रहे.