Big Newsफीचर

मोरबी पुल हादसे में हुए लोगों की मौत पर नीतीश ने जताया दुख

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुजरात में मोरबी पुल गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया. सीएम कुमार ने हादसे की जांच की भी मांग की है. बिहार के मुख्यमंत्री ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “यह एक दुखद घटना है. कई लोग मारे गए हैं. यह एक पुराना पुल था जिसकी हाल ही में मरम्मत की गई थी. सरकार को इस पर गौर करना चाहिए.”

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें, रविवार को मोरबी शहर में एक केबल सस्पेंशन पुल के ढह जाने से मच्छू नदी में गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. वैसे अपुष्ट खबरों के अनुसार, हादसे में 190 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें| मोरबी हादसा: गुजरात पुलिस ने रखरखाव एजेंसी पर की प्राथमिकी दर्ज

जिस वक्त ये हादसा हुआ, हादसे के वीडियो में उस वक्त ये पुल हिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो व तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ पुल पर मौजूद थी. ये सभी लोग यहां घूमने के लिए आये थे. लेकिन अचानक तेजी से ये हिलता हुआ पुल टूट जाता है और नदी में समा जाता है. जितने लोग इस पुल पर मौजूद थे सबके सब नीचे नदी में समा गए.

लोग इस पुल पर अपने बच्चे और महिलाओं के साथ मौज-मस्ती के लिए पहुंचे थे और देखते-देखते ही बड़े हादसे का शिकार हो गए. इन लोगों की मौत के बाद से उनके परिजनों में मातम पसर गया. मिली जानकारी के मुताबिक अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है उस जगह पर पानी की गहराई 15-20 फीट बताई गई है.

मोरबी में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, मरम्मत के बाद जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर रविवार को लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया ये घटना शाम के करीब साढ़े छह बजे घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंग्रेजों के समय के बने इस ‘‘हैंगिंग ब्रिज’’ पर हादसे के समय कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे.