Big Newsदेश- दुनियाफीचर

भारत-अमेरिका के बीच ‘नया और निष्पक्ष व्यापार समझौता’ जल्द – डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनकी सरकार एक बिल्कुल अलग और संतुलित व्यापार समझौते पर काम कर रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी बातचीत में “बेहतर प्रगति” का संकेत दिया.

दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (अमेरिका में सोमवार) को कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ एक “बहुत अलग और निष्पक्ष व्यापार समझौते” (Donald Trump India Deal) पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पिछले समझौते भारत और अमेरिका, दोनों के लिए उतने फायदेमंद नहीं रहे, लेकिन इस बार स्थितियां बदलने (US-India Trade Update) जा रही हैं.

ट्रंप ने कहा, “वे (भारत) अभी मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन जल्द ही फिर हमसे प्यार करेंगे. हम इस बार एक निष्पक्ष सौदा (Fair Trade Deal) करने के करीब हैं – सिर्फ न्यायपूर्ण व्यापार समझौता. पहले के सौदे काफी एकतरफा रहे, मगर अब हम सबके लिए लाभकारी समझौते के करीब पहुंच चुके हैं.”

व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ रिश्तों (India-US Relations) को लेकर बेहद सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा, “भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा देश है और इसके पास तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शानदार रिश्ते हैं, और यह साझेदारी अब और मजबूत हो रही है.”

भारत एक रणनीतिक सुरक्षा साझेदार

ट्रंप ने आगे कहा कि भारत न केवल अमेरिका का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोगी है, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक रणनीतिक सुरक्षा साझेदार भी है. उन्होंने नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि वे दोनों देशों के बीच निवेश, तकनीकी सहयोग, ऊर्जा निर्यात और सुरक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाएंगे.

वाणिज्य मंत्री ने दी ताजा जानकारी

इधर, भारत के वाणिज्य मंत्री (Commerce Minister of India) पीयूष गोयल (Piyush Goyal Trade Talks) ने बुधवार को भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर ताजा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बातचीत “बहुत अच्छे स्तर पर” चल रही है, लेकिन इसमें कई संवेदनशील और गंभीर मुद्दे शामिल हैं जिनके समाधान में समय लगेगा.

गोयल ने एएनआई से कहा, “बातचीत बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है. हालांकि कई संवेदनशील विषय हैं, इसलिए इसमें स्वाभाविक रूप से थोड़ा समय लग सकता है.”

उनका यह बयान ठीक कुछ घंटे बाद आया जब व्हाइट हाउस ने भी भारत-अमेरिका (India-US Trade Agreement) बातचीत पर प्रगति की पुष्टि की थी. अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ संबंधों को मज़बूत करने के लिए लगातार प्रधानमंत्री मोदी के संपर्क में हैं. हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क और रूस से तेल आयात को लेकर मतभेद अब भी बने हुए हैं.