Big News

मृदुराज प्रतिभा सम्मान 2022: आरसीपी ने किया नामचीनों को सम्मानित

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार को “मृदुराज प्रतिभा सम्मान 2022” समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के कई नामचीन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

बता दें, सामाजिक संस्था मृदुराज फॉउण्डेशन के प्रेरणाश्रोत स्व. मृदुला सिन्हा एवं स्व. राज किशोर प्रसाद की पुण्यतिथि (7 अक्टूबर ) के अवसर पर, प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि स्वरूप समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिभावान व्यक्तियों को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में इस वर्ष यह आयोजन राजधानी पटना के बी.आई.ए. हॉल में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने किया, जबकि अध्यक्षता फाउंडेशन के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज एवं संचालन संस्था के अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया.

इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता आरसीपी सिंह ने आज की युवा पीढ़ी से यह अपील की कि वे अपने माता पिता को याद रखें और उनको हमेशा पूजे. साथ ही उन्होंने आज समाज में ऐसे आयोजनों को बराबर करते रहने की जरूरत भी बताई. संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज ने संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को बताया.

इन्हें किया गया सम्मानित

संस्था ने इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में जाने माने चिकित्सक डॉ0 दिवाकर तेजस्वी, शिक्षा के क्षेत्र में अ.प्रा. उप शिक्षा निदेशक विनय कुमार, कला-संस्कृति के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव, महिला शशक्तिकरण के क्षेत्र के लिए जगदीशपुर, आरा के आदर्श पंचायत की मुखिया सुसुमलता कुमारी, राजनीति के क्षेत्र के लिए मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखण्ड प्रमुख मनोज कुमार, समाजसेवा के क्षेत्र के लिए पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शशि कुमार मंगलम, पत्रकारिता के क्षेत्र में न्यूज़ हाट के मुख्य सम्पादक कन्हैया भेलारी, खेल के क्षेत्र में क्रिकेट कोच नीरज कुमार, पत्रकारिता (प्रिंट मीडिया) के लिए दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार, साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार संतोष दीक्षित सहित समाजसेवा में लगे रहने वाले अमर सिन्हा,अजित कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, एवं मो. शकील को विशिष्ट सम्मान दिया गया.

संस्था के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 7 अक्टूबर 2015 को एक कार दुर्घटना में माता-पिता एवं एक अनुजतुल्य सहयोगी की मृत्यु हो गई थी. उन्हीं के याद में हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता रहा है.

इसे भी पढ़ें| पीके ने कहा नेता का 9वीं पास बेटा है उपमुख्यमंत्री, आपके बच्चे को चपरासी की नौकरी भी नहीं

उक्त कार्यक्रम में पुलिस मेंस एशोशिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, विजय शर्मा, चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय वर्मा, सुजीत वर्मा, विपिन यादव डॉ. प्रभात चंद्रा, मुकेश सिंह, नेहा निश्छल, मीनू पटेल , मो. इजहार विक्की सिंह राजपूत, चंदन सिंह, अंजनी सिंह, रणजीत वर्मा, अविष्कार पांडेय, सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नरेह निश्चल ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन लाल बाबू सिंह ने किया.