Big News

मंत्रालय ने कहा कि बात नहीं मानी तो टीवी चैनलों को उठाना पड़ेगा नुकसान

 

नई दिल्ली (TBN रिपोर्ट) | सूचना प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रमों और विज्ञापनों को लेकर बनाए गए प्रोग्राम एवं एडवर्टीजेमेन्ट नियमों का कई टीवी चैनल पालन नहीं कर रहे हैं. मंत्रालय ने कहा है कि 60 से ज्यादा टीवी ने पिछले साल कार्यक्रमों और विज्ञापनों को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया था.

दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियमों का उल्लंघन के इन मामलों में जहां 30 चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई, वहीं 39 चैनलों को मंत्रालय ने चेतावनी जारी की थी. इतना ही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने पर तीन चैनलों को ऑफ एयर करने के आदेश भी दिए गए.

सूचना प्रसारण विभाग के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पिछले दो महीनों के दौरान तीन प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनलों को एडवाइजरी जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूचना प्रसारण मंत्री ने यह भी कहा है कि सभी टीवी चैनलों को कार्यक्रमों और विज्ञापनों के लिए तय नियमों का पालन करना ही होगा. अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में संबंधित चैनलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.