छपरा: विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
छपरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को स्थानीय सारण एकेडमी प्लस टू हाईस्कूल (Saran Academy +2 High School) में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. इस आयोजन का विषय था – विधिक सेवा योजना (A Scheme for Legal Services to Disaster Victims through Legal Service Authorities) के तहत आपदा पीड़ितों के लिए सहायता.
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कानूनी प्राधिकरणों के माध्यम से आपदा पीड़ितों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र- छात्रा, अभिभावक, शिक्षक शिक्षिका और शिक्षेणत्तर कर्मचारी मौजूद रहे.
इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण एकेडमी प्लस टू हाइस्कूल में प्राचार्य नागेन्द्र राय ने की जबकि इसका संचालन सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार (Saran District Legal Services Authority) के पैनल अधिवक्ता डॉ. अमित रंजन ने किया.
इसे भी पढ़ें| बच्चों का भविष्य बनाने के लिए अपने मताधिकार का करें प्रयोग : प्रशांत किशोर
जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. अमित रंजन ने मानव जनित और प्राकृतिक दोनों तरह के आपदा पीड़ितों के लिए लीगल सर्विस ऑथारिटीज एक्ट, 1987 की धारा 12 उपखंड (ई) के तहत प्रावधानों, कानूनी प्राधिकरणों के बारे में बताया.
साथ ही, उन्होंने इसके माध्यम से आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना, योजना के उद्देश्य, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा सामरिक हस्तक्षेप की रणनीतियों, कानूनी सेवा के लिए मशीनरी, पीड़ितों के कानूनी सहायता की रणनीति आदि पर विस्तृत चर्चा की.
जागरुकता शिविर को प्राचार्य नागेन्द्र राय, शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षिका डॉ. प्रीतिमा, कंचन बाला, छात्रा शालिनी कुमारी, विक्की कुमार, राजा कुमार, अंजलि कुमारी, पारा विधिक स्वयंसेवक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. अंत म़े डॉ. अमित रंजन ने सभी विचारों को समेकित कर निष्कर्ष सामने रखा.