Big Newsफीचर

लालू की तबीयत सुधरी, अस्पताल से डिस्चार्ज, गए बेटी मीसा भारती के घर

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार के बाद शुक्रवार को दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल से वह अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी बंगले पर चले गए हैं.

इस बात की जानकारी सिंगापुर में रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर दी है. रोहिणी ने ट्वीट किया है “Welcome back home papa जमाना करता है उनसे प्यार, लाखों लोगों के दिलों पे जो किया करते हैं राज”.

रोहिणी ने अपनी मां राबड़ी देवी और मीसा भारती की बेटी के साथ लालू प्रसाद की कई फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीरों में लालू प्रसाद पहले से स्वस्थ्य दिख रहे हैं.

बता दें, लालू प्रसाद पटना में राबड़ी आवास में गिर गए थे, जिसके बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. तब लालू प्रसाद को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा था.

लालू यादव का शरीर हो गया था लॉक

एम्स में डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती कराया था. तब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कंधे की हड्डी टूटने से लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. इससे शरीर में मूवमेंट भी नहीं हो रहा है. लालू प्रसाद की पहले से किडनी में आई खराबी की वजह से भी स्वास्थ्य की परेशानियां ज्यादा बढ़ गई थीं. क्रेटिनिन लेवल में उतार-चढ़ाव देखा गया था. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें| और इस कारण अजमेर में 90% घट गई रेस्टॉरेंट्स व होटलों की कमाई

पीएम मोदी ने फोन कर जाना था हाल

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद समर्थकों के साथ ही दिग्गज सियासी नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर उनका हालचाल जाना था और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की थी. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फोनकर उनका हाल चाल जाना था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लालू प्रसाद से मिलने AIIMS पहुंचे थे.

सीएम नीतीश भी मिलने पहुंचे थे

लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद जब उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब सीएम नीतीश कुमार भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि लालू प्रसाद उनके पुराने मित्र हैं, उनसे उनका पुराना संबंध है. वह जल्द उनके ठीक होने की कामना करते हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने ऐलान किया था लालू प्रसाद का इलाज बिहार सरकार की तरफ से कराया जाएगा.

(इनपुट-न्यूज)