Lalu Yadav की नई किडनी 90% काम कर रही, अभी सिंगापुर में ही रहेंगे
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की नई किडनी 90 प्रतिशत काम कर रही है. उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है लेकिन फिलहाल वे सिंगापुर (Singapore) में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्या के पास एक अलग घर में रहेंगे.
बता दें, उनकी बेटी रोहिणी आचार्या की एक किडनी लगाए जाने के पहले लालू की किडनी 20 से 40 प्रतिशत तक ही काम कर रही थी. साथ ही उनकी किडनी की बीमारी भी गंभीर होती जा रही थी. लेकिन डायलिसिस की स्थिति आने के पहले ही 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल (Mount Elizabeth Hospital, Singapore) में उनका किडनी ट्रांसप्लांट करवाया गया.
अपने पिता को किडनी डोनेट करने वाली बेटी रोहिणी आचार्या को सप्ताह भर के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल गईं थी. लेकिन लालू प्रसाद को 19 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. जानकारी के अनुसार, रोहिणी आचार्या के सिंगापुर वाले घर के पास ही अलग आवास में लालू प्रसाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें| लालू अस्पताल में भर्ती, आज होगा किडनी ट्रांसप्लांट
ऑपरेशन के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर गए थे. लौटने के बाद तेजस्वी बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित बड़ी बेटी मीसा भारती लगातार सिंगापुर में ही हैं.
कई तरह का परहेज
लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कई तरह के परहेज में रहना है. इंफेक्शन की आशंका को देखते हुए उन्हें धूल या गंदगी वाले इलाके में जाने की मनाही है. सर्दी या खांसी से ग्रसित व्यक्ति से दूर रहना है. लालू प्रसाद पहले से ही हार्ट, ब्लड सूगर, किडनी सहित कई बीमारियों से ग्रस्त हैं.
लालू को फिलहाल माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में ही रहना है. इसलिए वे दो महिने के बाद ही भारत लौटेंगे. वे नए साल अपने परिवार के साथ सिंगापुर में ही मनाएंगे जहां 27 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक के बाद तेजस्वी यादव जा सकते हैं.