लालू अस्पताल में भर्ती, आज होगा किडनी ट्रांसप्लांट
पटना / सिंगापुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आज यानि सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. सिंगापुर (Singapore) में किडनी ट्रांसप्लाट (today kidney transplant of Lalu Yadav) होगा जिसको लेकर उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती (misa Bharati), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सिंगापुर में हैं. लालू यादव के बेहद खास भोला यादव (Bhola Yadav) भी सिंगापुर गए हैं. RJD प्रमुख को किडनी सिंगापुर में ही रहने वाली उनकी दूसरी बेटी दे रही हैं.
लालू यादव का किडनी ट्रासप्लांट से उनके लिए उनके चाहने वाले लगातार दुआ कर रहे हैं. इस बीच लालू यादव को किडनी डोनेट कर रही उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने ट्वीट किया है – “हमने ईश्वर न देखा है, मगर ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा. इसके साथ ही रोहिणी ने एक और ट्वीट किया है जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज“.
इधर लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. लालू यादव को बेटी रोहिणी के किडनी दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव को किडनी देने के लिए परिवार के कई लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही पार्टी के कई लोगों ने भी इच्छा जाहिर की थी. मगर, लालू यादव को सबसे ज्यादा रोहिणी की किडनी सूट कर रही थी. इसके बाद उनकी बहन ने किडनी देने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें| हिन्दू-मुसलमान एक हो जाएं तो लालू-नीतीश की जातिवादी राजनीति से छुटकारा सम्भव
इसलिए भी बहुत संवेदनशील है यह
आरजेडी प्रमुख का ऑपरेशन इसलिए भी संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि वह किडनी की समस्या के साथ कई और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत है
किडनी ट्रांसप्लांट को बनाया उपचुनाव में मुद्दा
लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को तेजस्वी यादव ने कुढ़नी उपचुनाव में मुद्दा बनाया. बीते मंगलवार को यहां प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी ने कहा- मेरे पिता का किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है.होश में आने के बाद वह सबसे पहले पूछेंगे कि कुढ़नी में क्या हुआ.इसलिए कुढ़नी में जेडीयू की जीत तय कीजिए.पांच को लालू जी का ऑपरेशन है. हम चाहते हैं कि वह जब ऑपरेशन के बाद होश में आएं और कुढ़नी के बारे में पूछे तो हम बता सकें कि कुढ़नी की जनता हमें ही प्यार देगी.
(इनपुट-न्यूज)