Big NewsBreakingEducationPatnaकाम की खबरफीचर

JEE MAINS 2020 का रिजल्ट घोषित, बिहार के टॉपर हुए शुभ

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE MAINS 2020 की रिजल्ट की घोषणा कर दी है. देर रात प्रकाशित परीक्षा परिणाम में पटना के शुभ कुमार बिहार के टॉपर बने. उन्हें 99.99 परसेंटाइल मिला है.

आपको बता दें कि देशभर में महज 24 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल मिला है. इनमे से बिहार का कोई नहीं है. अब सभी क्वालिफाइड अभ्यर्थी JEE एडवांस में शामिल होंगे जिसके लिए 27 सितम्बर को एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

बेली रोड में रहने वाले शुभ के पिता सुशील कुमार व्यवसाई है. शुभ विद्या मंदिर क्लासेज में JEE की तैयारी कर रहा था. पटना के नेहरूपुर शिवम राज को 99.9392 परसेंटाइल मिला है. उसके पिता सतीश प्रसाद सिंह जिला परिषद में क्लर्क है. उसने वर्ष 2018 में CBSE द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया था. उसकी मां सुषमा कुमारी घरेलू महिला हैं. शिवम के पिता चाहते हैं उनका बेटा आईएएस बने.

जेईई मेन में बिहार के होनहारों ने अपना परचम लहराया है. विद्या मंदिर क्लासेज पटना सेंटर से रेगुलर क्लास रूम प्रोग्राम से पढ़ाई करने वाला छात्र शुभ कुमार जेईई मेन में बिहार टॉपर बना है. इसकी जानकारी संस्थान की तरफ से दी गयी. शुभ कुमार को 99.9972380 परसेंटाइल मिला है. इसके अलावा मानस चौधरी को 99.9565127, ऋषभ कुमार को 99.9450358, शिवेंद्रु मिश्रा को 99.9447427 सहित 16 छात्रों को 99.5 परसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त हुआ है.