Big Newsदेश- दुनियाफीचर

Hindenburg के सवालों से Adani Group के शेयरों में आया भूचाल

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अदानी ग्रुप (Adani Group) शुक्रवार दिनभर से चर्चा में है. चर्चा की वजह है अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म Hindenburg Research की एक निगेटिव रिपोर्ट. इस रिपोर्ट के चलते दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार गौतम अडानी (Gautam Adani) को 45 हजार करोड़ रुपए का झटका लगा. Hindenburg Research की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर 88 सवाल उठाए हैं.

अडानी ग्रुप से पूछे 88 सवाल

Hindenburg Research ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल उठाए हैं. इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से पूछा गया है कि गौतम अडानी के छोटे भाई राजेश अडानी को ग्रुप का एमडी क्यों बनाया गया है? उनके ऊपर कस्टम टैक्स चोरी, फर्जी इंपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन और अवैध कोयले का इंपोर्ट करने का आरोप है. हिंडनबर्ग ने पूछा है कि गौतम अडानी के बहनोई समीरो वोरा का नाम डायमंड ट्रेडिंग स्कैम में आने के बाद भी अडानी ऑस्ट्रेलिया डिवीजन का एक्जक्यूटिव डॉयेरक्टर क्यों बनाया गया है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब अब तक अदानी ग्रुप ने नहीं दिया है.

Adani Group पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप

> ग्रुप के शेयर चढ़ाने के लिए परिवार का पैसा विदेशी रूट से निवेश
> ग्रुप के शेयरों को चढ़ाने के लिए ऑपरेटरों का इस्तेमाल
> पैसा गलत ढंग से बाहर भेजा, कारोबार बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया
> परिवार के कई सदस्य जांच के घेरे में रहे, विवादों से जुड़ाव
> खातों में गड़बड़ी इसीलिए 8 साल में 4 CFO ने इस्तीफा दिया

धराशाई हुए अदानी ग्रुप के शेयर, 85% से तक गिरावट संभव

हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में किए गए दावों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. अडानी टोटल गैस के शेयर पर 20% का लोअर सर्किट लगा, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी तक धराशाई हो गया. अंबूजा सीमेंट भी 22 फीसदी तक टूटा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप के शेयर 85% तक टूट सकते हैं.

अदानी ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट

2 दिन में अदानी ग्रुप का 4.1 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ,
19.4 लाख करोड़ से घटकर 15.30 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप,
2 दिन में अदानी ग्रुप के शेयरों में औसत 19.4% की गिरावट,
9 में से 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयर 20% से ज्यादा गिरे,
लिस्टेड कंपनियों ने 60 हजार करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप गंवाया,

2 दिन में कितना मार्केट कैप गंवाया ?


कंपनी MCap गंवाया (`Cr) गिरावट
अदानी एंटरप्राइजेज 64000 -16%
अदानी पोर्ट्स 36000 -22%
अदानी टोटल 110000 -25%
अदानी ट्रांसमिशन 84000 -27%
अदानी ग्रीन 68000 -22%
अंबुजा सीमेंट 23000 -23%
अदानी पावर 10000 -10%
ACC 9000 -20%
अदानी विल्मर 7000 -10%
कुल 411000

(इनपुट-न्यूज)