Big Newsफीचर

जीकेसी का लक्ष्य कायस्थों की राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना – राजीव

उदयपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कायस्थ समाज के लोगों को अपनी राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस (Global Kayastha Conference) का लक्ष्य है. यह बात जीकेसी (GKC) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद (Rajeev Ranjan Prasad) ने कही. वे राजस्थान स्थित वीरों की नगरी एंव झीलों के नगरी उदयपुर (Udaipur, Rajasthan) में ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे.

शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि संगठन में 51% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब कायस्थ समाज किसी राजनैतिक संगठन का पिछलग्गू न होकर अपना वजूद अपना झंडा अपना स्वरूप तय कर चुका है.

जीकेसी किसी भीड़ का हिस्सा नहीं

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जीकेसी संगठन का रंग गुलाबी होने के पीछे आशय यह है कि संगठन के अंदर आपस में परस्पर प्रेम भाईचारा कायम रहे. अन्य संगठनों की तरह यह किसी भीड़ का हिस्सा नहीं बल्कि इसकी अपनी एक अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है जहां से कायस्थ समाज से मुख्यमंत्री के रूप में माणिक के लाल वर्मा और शिवचरण माथुर अपना योगदान कर चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान बनाने में डा राजेंद्र प्रसाद, संपूर्णानंद सहित कायस्थ समाज के बड़े नेताओं का योगदान रहा है. इस विरासत को आज आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. कायस्थ समाज के लोगों को अपनी राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना जीकेसी का लक्ष्य है. चप्पे-चप्पे पर कायस्थों की भागीदारी और जिम्मेदारी हो, इसके लिए कायस्थ नेताओं को तैयार किया जाएगा.

कायस्थ आज सत्ता से है बाहर

उन्होंने कहा कि अगले साल 24 सितंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम किया जाएगा जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. कायस्थ समाज का आज सभी राजनैतिक दलों द्वारा उपेक्षा की जा रही है. उसी का परिणाम है कि कायस्थ आज सत्ता से बाहर है. जीकेसी – “जो हमारे साथ है, हम उसके साथ है” – के तर्क पर कार्य करेगा. सभी चुनाव में अपना योगदान करे, राजनीति में भागीदारी होना जरूरी है.

वहीं, जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने कहा कि हम सभी अपनी बुद्धिमत्ता से संगठन को दिन-दूनी रात-चौगुनी प्रगति की ओर अग्रसर करें. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अकु श्रीवास्तव ने कायस्थ हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की.

इस कार्यक्रम में जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, ग्लोबल महामंत्री अनुराग सक्सेना, सीएफओ निशिका रंजन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे. अधिवेशन की शुरुआत ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.