किन्नरों की दरियादिली, चलती ट्रेन में कराई महिला यात्री की डिलीवरी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| किन्नरों ने मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए लोगों के बीच ममता भरा अपना चेहरा दिखाया है. वैसे तो ट्रेनों में आते-जाते लोग किन्नरों से बचते हैं ताकि वे उनके साथ कोई बदसलूकी न कर दें. लेकिन जिस तरह से किन्नरों के एक समूह ने चलती ट्रेन में एक महिला की सफल डिलीवरी करवाई, वह काबिल-ए-तारीफ है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बात पिछले रविवार रात की हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस की है. इस ट्रेन के कोच नंबर D5 में हावड़ा से लखीसराय जाने के लिए एक महिला सवार हुई. वह गर्भवती थी. जैसे ही यह ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन से खुली तभी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह दर्द से कराहने लगी. लेकिन ट्रेन में उपस्थित किसी भी महिला को सवारी को प्रसव दर्द से कराहती उस महिला पर दया नहीं आयी आई. कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया.
तभी सवारियों से पैसे मांगते मांगते किन्नरों की एक टोली सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास उस बोगी में पहुंची, जहां महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. किन्नरों ने बिना देर किए उस महिला को बोगी के बाथरूम में ले गई और महिला की सफल डिलीवरी कराई. उस महिला को एक लड़का पैदा हुआ, जिसे देखकर सभी खुशी से झूम उठे. सभी किन्नरों ने नवजात को अपनी गोद में लेकर आशीर्वाद भी दिया.
फिर से अपनी मानवता की मिसाल पेश करते हुए किन्नरों ने उस महिला के पति को आर्थिक मदद देने की पेशकश की. उन्होंने महिला के पति से पूछा कि उसके पास पैसे है या नहीं. अगर नहीं है तो वो देती है ताकि महिला को अस्पताल ले जाया जा सके. बाद में सभी किन्नर झाझा रेलवे स्टेशन पर उतर गए.