Big Newsफीचर

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया झाझा-लक्खीसराय रेलखंड का निरीक्षण

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा ने गुरुवार को दानापुर मंडल के झाझा-लक्खीसराय रेलखंड का निरीक्षण किया. उन्होंने हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया.

सबसे पहले जीएम ने झाझा स्टेशन जाकर वहां उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया. यहां वे क्रू-लॉबी भी गए जहां लाईन कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण की गुणवत्ता, प्वाइंट, क्रासिंग सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में जीएम ने रेल परिचालन में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेलवे ट्रैक के साथ-साथ रेल पुलों पर संरक्षा के मानक को परखा. निरीक्षण में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

उसके बाद जीएम नालंदा के हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना गए. यहां उन्होंने कारखाना के हेवी रिपेयर शॉप, एयर ब्रेक शॉप, कोरोजन रिपेयर शॉप, न्यू व्हील शॉप, न्यू बोगी शॉप एवं हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों का विषेष तौर पर जायजा लिया. उन्होंने सवारी इस डिब्बा मरम्मत कारखाना द्वारा तैयार किये गये पहले पीओएच पॉवर कार का निरीक्षण के उपरांत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें| चलेंगी एक्स्ट्रा 06 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें

इसके साथ ही अनुपम शर्मा ने अल्ट्रा साउन्ड एटीएल मशीन, धूल मुक्त काम करने के लिए दो नए बने बाड़े, लएचबी एबी परीक्षण के लिए इन-हाउस निर्मित टेस्ट बेंच, हेल्थ यूनिट में ECG testing Machine एवं नवनिर्मित पार्क में वृक्षारोपण कर लोकार्पण किया.

उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को दी.