बीपीएससी में सफल गौरव कुमार है बाढ़ का ‘गौरव’

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 422 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट की सूचना जारी कर दी है.
मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 1142 प्रत्याशियों का चयन किया गया था. आयोग की ओर से कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है. बीपीएससी 65वीं में गौरव सिंह ने टॉप किया है.
बाढ़ अनुमंडल के मलाही के रहने वाले गौरव कुमार ने भी इस बार बीपीएससी में सफलता पाई है. कोरोना को मात देते हुए गौरव ने बीपीएससी में 226वां स्थान प्राप्त किया है. हालांकि यूपीएससी की परीक्षा वह महज कुछ ही नंबरों से पास नहीं कर पाया था.
यह भी पढ़ें| आरजेडी के स्टार प्रचारकों में राबड़ी भी नहीं, तेज प्रताप ने खेला ‘इमोशनल कार्ड’
इधर, गौरव के सफल होने पर उसके घर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. गौरव के माता-पिता ने अपने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. गौरव ने इस परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए टिप देते हुए बताया कि लगातार मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है.