Big Newsफीचर

PFI-RSS तुलना मामले में पटना एसएसपी के खिलाफ दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज !

पटना / नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नई दिल्ली के थाने में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR filed against Patna SSP in Delhi in matter of PFI-RSS comparison) की गई है. एसएसपी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले दिनों RSS की तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) से की है.

जानकारी के मुताबिक, पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के खिलाफ दिल्ली के हौज खास थाने (Hauz Khas PS, New Delhi) में मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले का नाम अश्निनी गुप्ता नाम है. गुप्ता ने एसएसपी द्वारा पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में RSS की PFI से तुलना करने पर यह FIR दर्ज कराई है.

हालांकि, अपने बयान के बाद पटना एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले पर अपनी सफाई दी थी, बावजूद इसके उनके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया गया है. अब दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. अब पटना एसएसपी को दिल्ली पुलिस के सामने अपना पक्ष रखना होगा.

क्या है मामला

बता दें, हाल ही में राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ से पटना पुलिस ने PFI से जुड़े 3 आतंकी पकड़े थे. इसपर पटना एसएसपी ने गत गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. मीडिया के सवालों के उत्तर के दौरान पटना एसएसपी ने पीएफआई की तुलना आरएसएस से करते हुए कहा था कि जिस तरह आरएसएस अपनी शाखा का आयोजन करता है और लाठी चलाने की ट्रेनिंग देता है, ठीक उसी तरह शारीरिक प्रशिक्षण के नाम पर पीएफआई मुस्लिम युवकों को बुलाकर प्रशिक्षण दे रहे थे.

एसएसपी से कहा था कि पीएफआई के गिरफ्तार लोग अपने एजेंडे से मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे. एसएसपी के इस बयान के बाद बिहार में सियासत तूफान खड़ा हो गया. बीजेपी पर आरएसएस से जुड़े कई नेताओं ने एसएसपी के बयान पर हमला बोला. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यहां तक ​​कह दिया है कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें| “मेरे बात की गलत व्‍याख्‍या की गई” : पटना SSP की सफाई

इधर बखेड़ा खड़ा होते देख पटना एसएसपी ने फिर से एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और मीडिया से कहा कि उनके दिए गए बयान का गलत अर्थ निकाला गया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने बयान में किसी संगठन की आपस में तुलना नहीं की, लेकिन उनके बयान की गलत व्याख्या की गई. एसएसपी ने कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए. सुनिए उन्होंने क्या कहा था –

लेकिन मंगलवार को दिल्ली में पटना एसएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा जा सकता है कि यह मामला अभी सुलझा नहीं है. आरएसएस से जुड़े लोग अब भी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान से नाराज हैं.