शर्मनाक – मंत्री ने जहरीली शराब कांड में हुई मौत को बताया छोटी-मोटी घटना
गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री ने सीवान में जहरीली शराब कांड (Hooch Tragedy in Siwan) में हुई 8 लोगों की मौत को छोटी-मोटी घटना बताया है. बता दें, रविवार शाम सीवान जिले के लकड़ी-नबीगंज थाना इलाक़े के भोपतपुर पंचायत के बाला गाँव में संदिग्ध हालत में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है.
नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman Manjhi) ने सीवान में जहरीली शराब से बीते 36 घंटों के दौरान आठ लोगों की मौत को छोटी घटना बताया है. गया जिले के डोभी में एक कार्यक्रम में मंगलवार को पहुंचे मंत्री संतोष सुमन ने मीडिया के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा सीवान जैसी छोटी-मोटी घटना होती रहती है. हालांकि उन्होंने उनके मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया है.
मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि इसके पीछे रह रहे लोगों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. सरकार शराब के सप्लाई चेन को तोड़ रही है. निश्चित तौर पर आने वाले दिन में जहरीली शराब से हो रहे मौत की घटना धीरे-धीरे कम होने लगेंगी.
इसे भी पढ़ें| सीवान: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 6 की हालत नाजुक
उन्होंने कहा कि शराब सेवन से दूर होना चाहिए, लेकिन फिर कुछ भटके हुए लोग शराब पी रहे हैं. इससे जितना दूर रहिएगा, उतना अच्छा रहेगा. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर दौरान भी शराब से दूर रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं.
गौरतलब है कि शराबबंदी वाले बिहार के सिवान में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है. सिवान जिले में पिछले 36 घंटों में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है. एक मौत गोपालगंज में भी हुई है. 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.
(इनपुट-एजेंसी)