Big Newsफीचर

ECR: जीएम की कोल कंपनियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक

धनबाद (TBN – The Bihar Now डेस्क)|पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा आज धनबाद मंडल के सभागार में बेहतर कोल कनेटिविटी हेतु उच्चस्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में नए कोयला खदानों को शुरू करने में हो रही असुविधाओं, उनमें रेल प्रशासन के सहयोग, खदानों तक रेकों को पहुंचाने में कठिनाइयों, साइंडिंग का निर्माण, जमीन अधिग्रहण जैसी बातों पर विभिन्न कोल कंपनियों से चर्चा हुई.

बैठक में रेलवे द्वारा कोयला उत्पादक कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने एवं उसके सुगम परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार के अवरोधों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया गयां. दुधीचुआ, बनहारडीह, ओबरा-सी, एकेए, गोदावरी, आम्रपाली जैसी कोयला खदानों पर विशेष चर्चा हुई. धनबाद मंडल द्वारा महाप्रबंधक महोदय को इन खदानों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया.

यह भी पढ़ें| ECR: स्वच्छता पखवाड़ा में पर्यावरणीय मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/धनबाद सहित अन्य अधिकारीगण एवं बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, हिन्डालको, एनटीपीसी, राइट्स आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.