लालू के खिलाफ स्क्रैप घोटाले की जांच की मांग तेज
पटना (TBN – अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व रेल मंत्री लालू यादव (RJD national president and former railway minister Lalu Yadav) का एक नया कारनामा सामने आया है. उनपर एक और बड़ा घोटाला करने का आरोप है जिसकी सीबीआई (CBI) से जांच की मांग की जा रही है.
राष्ट्रीय स्तर पर हुए इस रेलवे स्क्रैप घोटाले (Scrap Scam) को लालू यादव का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है. रेल मंत्रालय द्वारा भी इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए वर्ष 2004-2009 के बीच स्क्रैप नीलामी की प्रक्रियाओं की फाइल को खंगाले जाने की चर्चा है.
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी और आईआरसीटीसी घोटाला (IRCTC Scam) दर्ज किया गया है. हाल ही में सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में चार्जशीट फाइल की थी जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती (Misa Bharti) , हेमा यादव (Hema Yadav) सहित सोलह लोगों के नाम शामिल हैं. लेकिन रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव के खिलाफ स्क्रैप स्कैम की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. यदि यह मांग केन्द्र सरकार ने मान ली तो रेल मंत्री रहते हुए लालू के खिलाफ यह तीसरा मामला होगा.
इसे भी पढ़ें| नीतीश-लालू की राजनीति को कुंद कर रही जन सुराज पदयात्रा
दिल्ली मीडिया (Delhi Media) में लालू के इस कारनामें की चर्चा खूब हो रही है. स्क्रैप स्कैम को बड़ा घोटाला बताया जा रहा है. यह भी चर्चा का विषय है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की शह पर ही लालू यादव ने इस घोटाले को अंजाम दिया.
बहरहाल, स्क्रैप स्कैम की चर्चा के बीच लालू यादव अपना इलाज कराने सिंगापुर (Singapore) गए हुए हैं. वहां मीसा भारती, रोहणी आचार्य (Rohini Archaya) और अपनी नतनी के साथ समुद्र तट पर ठहरने हुए लालू की एक तस्वीर ने भी सुर्खियां बटोरी थी.