बेखौफ अपराधियों द्वारा राजधानी पटना में युवक की गोली मारकर हत्या
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने रविवार सुबह पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए फुलवारीशरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) क्षेत्र के करोड़ी चक में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक एक अपार्टमेंट में गार्ड का काम करता था.
खबरों के मुताबिक, रविवार की सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र पाल के रूप में हुई है. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी गई.
बताया जाता है कि करोड़ी चक निवासी जितेंद्र पाल रविवार की सुबह नाइट ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस दौरान दो गोली जितेंद्र पाल के शरीर में लग गई. गोली लगते ही जितेंद्र जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल कायम है.
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
जितेंद्र पाल की हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच पर टायर जलाकर आगजनी किया. साथ ही, पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. एनएच जाम व हंगामा होने की सूचना पर फुलवारीशरीफ व बेऊर थानाध्यक्ष पुलिस बल व एसआरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. मृतक के परिजनों की मांग थी कि जितेंद्र पाल की पत्नी को नौकरी व तत्काल मुआवजा दिया जाये. साथ ही पुलिस अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करे. आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे भी बरामद किए हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है.
यह भी पढ़ें| बाढ़: मिठाई दुकान में घुसी अनियंत्रित गाड़ी, 3 घायल
इधर, घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि जितेंद्र पाल का किसी से कभी कोई विवाद नहीं था. वह एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता था.
(इनपुट-न्यूज)