बाढ़: अवैध देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देशी कट्टा तथा तीन जिन्दा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह व्यक्ति एक समारोह के दौरान देशी कट्टा लहराते हुए नाच रहा था.
बाढ़ पुलिस ने शनिवार को मीडिया को बताया कि शुक्रवार रात में बाढ़ थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि जगरनाथन स्कूल के पास मैदान में हो रहे आकेस्ट्रा में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा रहा है और नाच रहा है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया तथा एक टीम का गठन किया गया.
इस टीम में शामिल दारोगा अनिरूध कुमार को सशस्त्र बल के साथ तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ. प्राप्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई.
इस कार्यवाई में टीम द्वारा उपरोक्त स्थल का घेराबंदी कर छापामारी किया गया. जगरनाथन स्कूल के पास हो रहे आकेस्ट्रा के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से अवैध अग्नेयास्त्र एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें| इंद्रदेव सिंह की शहादत पर देश को गर्व : नीरज
गिरफ्तार युवक का नाम प्रिन्स कुमार है. 28 वर्षीय अभियुक्त जगरनाथन स्कूल के पास का ही निवासी है. इस कांड के उदभेदन में राजनंदन, थानाध्यक्ष बाढ़ थाना, दारोगा अनिरूद्ध कुमार, सिपाही सत्य प्रकाश, सिपाही मुकेश कुमार तथा सिपाही श्रवण कुमार शामिल रहे.